More Hindi  Posts
Shaktimaan to be back on TV

खुशखबरी: टीवी पर फिर से लौटेगा शक्तिमान

शक्तिमान टीवी सीरियल देखते हुए हममें से कईयों का बचपन बीता है। अब शक्तिमान के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। शक्तिमान का रोल करने वाले मुकेश खन्ना शक्तिमान के किरदार को फिर से टीवी पर जिंदा करना चाहते हैं।
मुकेश खन्ना शक्तिमान की पारी को टीवी पर वापस से शुरु करना चाहते हैं जिसके लिए उनकी कई टीवी चैनलों से बात चल रही है। हालांकि शो के शुरू होने की तारीख के बारे में मुकेश खन्ना ने कुछ नहीं बताया है।
मुकेश खन्ना ने बताया, मैं अपने लुक और बॉडी पर ध्यान दे रहा हूं। मैंने शक्तिमान के किरदार के लिए 8 किलो वजन कम किया है।
मुकेश खन्ना आगे और वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुकेश सिक्स पैक एब्स बनाना नहीं चाहते मगर उनकी इच्छा है कि वह 15 साल पुराने वाले शक्तिमान की तरह ही नजर आएं। उनका कहना है कि लोग उन्हें हमेशा शक्तिमान की तरह ही देखते हैं इसलिए वह किसी और से इस किरदार को नहीं करवाना चाहते हैं।
जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि इस सीरीज में नए एक्टर्स को इस किरदार के लिए मौका क्यों नहीं दे रहे? तब उन्होंने बताया कि 80 के दशक में जब उन्हें महाभारत के लिए भीष्म पितामह का रोल ऑफर किया था तब वो इस रोल के लिए काफी जवान थे। उनका मानना है कि अदाकारों के लिए उम्र मायने नहीं रखती है।

...
...

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Punjabi Graphics

Indian Festivals

Love Stories

Text Generators

Hindi Graphics

English Graphics

Religious

Seasons

Sports

Send Wishes (Punjabi)

Send Wishes (Hindi)

Send Wishes (English)