दुनिया में वैसे तो हसीन बहुत कुछ हैं। इन्ही हसीन चीज़ों में एक हसीन चीज़ है किसी अजनबी व्यक्ति से एक ऐसी हसीन मुलाक़ात, जो आप कभी नहीं भूल पाते। यूं तो मुलाक़ाते काफ़ी हसीन होती हैं, और किसी ऐसे शक्स से आपकी मुलाक़ात हो जाए, जिनके साथ गुज़ारे हुये चंद लम्हों में आप कई बरसों का आनंद ले लेते हैं, तो वह काफ़ी सुकून भरा होता है, मगर कुछ स्तिथियां ऐसी हो जाती हैं जहां हम अपने पसंदीदा लोगों के साथ ज़्यादा वक़्त नहीं गुज़ार पाते या यूं कह लिजिए कि किस्मत की वजह से साथ नहीं रह पाते। यह सब इसलिये होता है क्योकिं हमारी मंज़िले अलग-अलग होती हैं और शायद रास्तें भी अलग ही होते हैं।
यह बात तब की है जब मैं बिहार के एक ज़िले मुज़फ़्फ़रपुर से भोपाल तक की यात्रा कर रहा था। मैं तो बचपन से ही भोपाल का रहने वाला हूं पर मेरे मम्मी-पापा बिहार में ही पले-बढ़े हैं और मेरे पूर्वजों का घर भी बिहार में ही है। मैं अपने मम्मी पापा और छोटे भाई के साथ भोपाल जा रहा था। हम जब स्टेशन पहुंचे तो देखा कि स्टेशन पर काफ़ी भीड़-भाड़ थी, जो हमेशा की ही तरह थी, फिर हमने ट्रेन का इन्तज़ार किया, क्योंकि ट्रेन थोड़ी देरी से चल रही थी। फिर थोड़े समय बाद ट्रेन आ गई और हमने सीटों का पता लगाया और जाकर बैठ गए।
मैं जैसे ही अपनी सीट पर जाकर बैठा, तभी हमारे कम्पार्टमेंट में एक परिवार आकर बैठा, जिसमे थी एक आंटी, एक भाईसाहब और मानो करीब मेरे ही उम्र की एक खूबसूरत लड़की। मेरी जैसे ही उससे नज़रे मिली, मैं उसे देखता ही रहा। पहली ही नज़र में मानो उसकी नज़रों ने मुझ पर कोई जादू कर दिया। उसकी बड़ी-बड़ी झील सी आंखें, चेहरे पर लटकती ज़ुल्फें, मासूमियत भरा चेहरा, बेहद प्यारी मुस्कान, इन्हें देखकर कोई भी इसे किसी परी से कम नहीं समझता। काफ़ी समय तक मेरी नज़रे उसी पर टिकी थीं, कई दफ़ा तो ऐसा भी हुआ कि उसकी और मेरी आंखें चार हुईं, जब दो-तीन दफ़ा हमारी नज़रें एक-दुसरे से टकरा गयीं, तब चौथी बार उसने अपनी नज़रें नीची कर ली और कहीं-न-कहीं वह ये समझ गयी थी कि कुछ तो हो रहा है। अगर उसकी जगह कोई दूसरी लड़की होती तो शायद ही कभी मुझसे बात करती, पर शायद वो दूसरों से अलग थी। उसकी एक खूबी ये भी थी कि वो सबसे खुल कर बात करती थी और उसकी दूसरों से खुलकर बात करने की अदा उसे और खूबसूरत बनाती थी और यह ख़ुशमिज़ाजी कहीं-न-कहीं मेरा दिल जीत रही थी।
धीरे-धीरे जैसे सफ़र आगे बढ़ा, हमारे दरमियां थोड़ी बहुत गुफ्तगू शुरु हुई। गुफ्तगू शुरु यहां से हुई कि “आप कहां जा रहे हैं?” और “कब पहुंचेंगे?” वगैरह-वगैरह। सफ़र में अक्सर यूं ही बातचीत की शुरुआत होती हैं। कुछ ही समय बाद हम एक-दूसरे के घुल-मिल गए। उसका मुझसे खुलकर बात करना मुझे अब बहुत अच्छा लगने लगा था। वैसे तो ट्रेन यात्राएं कुछ छोटी और कुछ लम्बी होती हैं, वैसे ही हमारा सफ़र भी था तो छोटा पर यादें कई थीं। वो नाज़नीन, अपनी अम्मी और बड़े भाई-जान के साथ मेरठ जा रही थी पर यहीं बातों से आगे बढ़ते हुए, उसने बातों-ही-बातों में, अपने बारे में काफ़ी कुछ बता दिया था जैसे कि वो मुज़्ज़फफ़रपुर से है और मेरठ में परिवार के साथ रहती है।
मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था की इतने कम समय में वो मेरे लिये इतनी खास हो जायेगी। मैं चाहता था कि उसके साथ और वक़्त गुज़रे पर वह वक़्त है जल्दी-जल्दी बीत गया। कहने को तो उनतीस घंटे लगते हैं, मुज़फ़्फ़रपुर से भोपाल तक जाने के लिए मगर ये वक़्त कैसे इतनी जल्दी कट गया पता ही नहीं चला। मुज़फ़्फ़रपुर से भोपाल, आप दूसरी ट्रेन बदल कर ही जा सकते है, जो कि हमें झांसी जंक्शन से बदलनी थी। हम दोनों का सफ़र भी बस मुज़फ़्फ़रपुर से झांसी तक का ही था। ऐसे में हम दोनों के पास सिर्फ तेईस घंटे थे जिनमें से तीन घंटे यूं ही जान-पहचान और माहौल में ढलने में ही निकल गए थे, तो बचे हुए बस बीस घंटे ही थे हमारे पास।
हमारे परिवार के लोग...
...
Access our app on your mobile device for a better experience!
A film by Ranjeet Gill
hlw frnds i m youtuber main apne chnl par short lv stry vd dalne wala hu to jo jo cahte h unki lv stry ek vd ban k dikhe wo mujhe insta gram par text kare main apna whtsp no aplogo ko whi dunga or mere chnl ko bhi sbscb kare insta gram ranjeetgill49
Vikas Sahni
Shadab Mirza S❤M Tysm bhai😄
Vikas Sahni
@Soni Chauhan Aapka bohat bohat Shukriya…Itna chahne ke liye💮
SHADAB MIRZA S♥️M
Very nice bhai 😍
soni chauhan
bhaut he achi or khubsurat nd romantic story hai ,I wish aap dono eek ho jay or life time tak u he pyar karta raha god bless both of u, god plese in dono ko eek bar mila da
Vikas Sahni
@Shivanjali Tysm 🍁
I wish too.
Shivanjali
Superb story bhaiya… God bless you aap dono ki mulakat jldi ho…. 👍