वेसे तो हर कोई अपने जिंदगी मे प्यार करता है. पर निभाते सिँर्फ कुछ लोग हि होते हे. मेरा प्यार भी कुछ ऐसा ही था मेरा नाम शुभम है जिँदगी के 15 साल तो जी चुका था और मेरी जिंदगी ने मोड ले लिया एक दिन मे रास्ते चल रहा था और मेरे पिछेसे एक कार आई और मेरे पास ही रुकी मेने ध्यान नही दिया तो कार एक आदमी उतरा और मुझे मेरे ही घर के सामने वाले घर का पता पुछा मेने उनको बता दिया और वो THANKS बोल कार मे बेठे और मेने तभी कार मे एक लडकी को देखा देखते ही मुझे कुछ हुआ पता नही मेने उन्हे कार रोकने को बोली और बोला की मे भी तुम्हारे साथ आता हू तो ओ बोले की ठिक है तो मे कार मे गाया मे आगे वाले सीठ पे बेठा था आयने मे उसे ही देख रहा था पर मे उससे बात नही कर रहा था तभी उसके पिता (जो गाडी चला रहे थे ) उन्होने मेरा नाम पुछा मेने बता दाया और वो मेरी पुरी जानकारी ले रहे थे मे उस लडकी नाम पुछता तभी घर आया मेने नाम नही पुछा मे गया अपने घर मे आज बहोत खुश था रात भर मे सो नही सका मे बार बार मेरे रुम से उसके घर को देख रहा था . . . फिर अगले दिन मे सुबाह घर से बाहर निकला तो वो मुझे दिखी वो इतनी सुंदर दिख रही थी की मे पल अपने होश ही गवा बेठा फिर मे अपने स्कुल की तयारी कर के स्कुल के लिये निकला ओर वो रस्ते पे आयी उसको मेने उसका नाम पुछा तो उसने कहा की मेरा नाम श्रुतिका है . और वो निकल गयी.मे भी स्कुल को गया पर मे आधे रास्तेही उसको देखने के लिये वापस आया तो वो भी स्कुल के लिये निकली थी मे छुप कर उसकी राह देख रहा था वो आयी और मे भी वहा...
...
Access our app on your mobile device for a better experience!
pranjal
very sad
bahut achi story h apki sachi